पिपरवार। साइबर अपराधियों के द्वारा किए गए ठगी के एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक साइबर अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। ठगी के शिकार हुए सीसीएल कर्मचारी गांधी राम साहू पिछले एक सप्ताह से बैंक और थाना का चक्कर लगा रहे हैं। ठगी के शिकार हुए रिसीव कम सारी ने बताया कि टाटा स्काई स्काई का रिचार्ज करने का नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा मेरे साथ ठगी की गई है, ऐसे में टाटा स्काई कंपनी को कोई ठोस कदम उठाया जाना चाहिए।
ठगी के शिकार हुए सीसीएल कर्मचारी गांधी राम साहू ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिला पुलिस प्रशासन को साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साइबर अपराध के शिकार हुए पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के लोगों ने कहा कि सीसीएल कर्मचारी और गैर सीसीएल कर्मचारी की मेहनत से कमा कर जमा किया गया पैसा साइबर अपराधी सेकेंड में बैंक खाते से उड़ा लेते हैं ऐसे में गरीब लोग अपना पैसा कहां रखें। घर में रखने से चोर चोरी कर लेते हैं, बैंक में रखने से साइबर अपराधी पैसा उड़ा लेते हैं।