खूँटी। जिले के मुरहू थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती सालेहातु गांव के सरस्वती शिशु मंदिर में लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुण्डा ने विद्यार्थियों और प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ विद्यालय विकास सम्बन्धी बैठक किए। साथ ही, तीज के अवसर पर विद्यार्थियों और समिति के लोगों के साथ भोजन भी किए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और ज्ञान ही सबसे बड़ा मित्र होता है। इस पर श्री मुण्डा ने ऐसे कई उदाहरण देकर विद्यार्थियों को पढ़ने के प्रति जागरूक किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ज्ञान की आवश्यकता है। जिसमें संस्कार पनपता है। संस्कार के बिना शिक्षा का महत्व नगण्य हो जाता है। इसकी कमी से परिवार, समाज और देश तीनों विखंडित हो जाता है ।
इस विद्यालय में कड़िया मुण्डा की प्रेरणा और अगुवाई के कारण ही 300 से अधिक जनजातीय विद्यार्थियों ने इस बार नामांकन कराया है। आज कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय के बच्चियों ने पारम्परिक तरीके से पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि पद्म भूषण कड़िया मुण्डा सहित समाजसेवी रौशनलाल शर्मा, वीणा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता, भाजपा उपाध्यक्ष संजय साहू, प्रभात गुप्ता व आगंतुकों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभात कुमार ने अपनी कम्प्यूटर संस्थान की ओर से निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन समिति के लेपो मुंडा ने किया। कार्यक्रम में भीम सिंह मुंडा मदन मोहन मिश्रा विनय जायसवाल परमेश्वर प्रसाद संजीव चौरसिया सुदन मुंडा श्याम लाल मुंडा काशीनाथ प्रमाणिक मदन मोहन गुप्ता प्रमोद सिंह बालमुकुंद कश्यप आदि अनेक लोग उपस्थित थे।