बरकट्ठा। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई बरकट्ठा के सभी सदस्यों ने अपनी मांगों के पूरा होने पर सुबे के मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री व शिक्षा पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है । मांगे पूरी होने से उनमें हर्ष और उल्लास देखा जा सकता है ।हेमंत सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूरा होने तथा नववर्ष के आगमन पर पारा शिक्षकों को स्थायीकरण किया गया है। अब पारा शिक्षक सहायक शिक्षक के रूप में जाने जाएंगे।प्रखंड इकाई बरकट्ठा के सचिव सूकर ठाकुर व सदस्यों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, राज्यपाल रमेश वैश एवं अष्टमंगल मोर्चा के संजय कुमार दुबे,प्रधुमन सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है। पारा शिक्षकों के वर्षों लंबित मांगों में स्थाईकरण और वेतन वृद्धि को मान ली गई है ।मानदेय में 40से50%की वृद्धि की गई है।
पारा शिक्षकों की वर्षो पुरानी मांगें हुई पूरी, शिक्षकों ने मंत्रियों व संघ के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया
No Comments1 Min Read