रांची। सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ शनिवार को पारा शिक्षकों ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनायी।
स्थानीय बालक मध्य विद्यालय में प्रखंड अध्यक्ष जयराज दास की अध्यक्षता में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की सरायकेला प्रखंड कमेटी की बैठक हुई।
प्रखंड अध्यक्ष दास ने कहा कि वर्तमान सरकार चुनाव के दौरान किये वायदे से मुकर रही है। साथ ही अब तक सरकार के तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। बस हमें अस्वासन दिया जा रहा है।
शासन के एक लंबा समय बीत जाने के बाद तक पारा शिक्षकों का स्थायीकरण और वेतनमान का मुद्दा यथावत है, जबकि वर्तमान सरकार के सभी घटक दलों ने सरकार बनने के 3 महीने के भीतर ही पारा शिक्षकों का स्थायीकरण कर वेतनमान देने का वायदा किया था।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 15 अगस्त तक पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान पर यदि सरकार निर्णय नहीं लेती है, तो प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रखंड के समस्त पारा शिक्षक आंदोलन में शामिल होंगे।
बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा, प्रखंड उपाध्यक्ष सनत कुमार दास, सुरेश महतो, प्रकाश चंद्र महतो, रयबु नाथ, शिव शंकर सुरेन पद्मिनी आचार्य व शैलेश महतो समेत अन्य उपस्थित थे।