नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने रांची में नवनिर्मित विधानसभा भवन और साहेबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया।
दास ने मंगलवार को प्रधानमंत्री से उनके आधिकारिक आवास सात लोककल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच झारखंड के विकास और केंद्रीय योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह विधानसभा भवन के उद्धाटन हेतु रांची जाएंगे।
मोदी से मुलाकात के बाद रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में झारखण्ड तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। रघुवर दास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी भेंट की है।
झारखंड के नवनिर्मित विधानसभा भवन के उद्घाटन के लिए रघुवर ने दिया मोदी को न्योता
No Comments1 Min Read
Previous Articleएसीबी ने नगर निगम के सहायक अभियंता 17 हजार घूस लेते पकडा
Next Article एसपी ने खटाल संचालकों को लगाई फटकार