रांची। रेलवे ने रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को लोहरदगा रूट से परिचालन करने का निर्देश जारी कर दिया है । लोहरदगा रूट से ट्रेन की सेवा शुरू होने से राजधानी ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर दो घंटे पहले पहुंचेगी। 11 नवंबर को दिल्ली से रांची आने वाली ट्रेन लोहरदगा रूट से रांची आएगी। अब तक ट्रेन बरकाकाना होते हुए रांची रेलवे स्टेशन पहुंचती थी। दिल्ली से यह ट्रेन बुधवार को खुलेगी और रांची से यह ट्रेन गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी। फिलहाल रेलवे के इस आदेश के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जल्द ही टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा।
कामर्शियल स्टॉपेज के तौर पर ट्रेन को कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गढ़वा रोड और डालटनगंज में रोका जाएगा। इस ठहराव से झारखंड के लोहरदगा और गुमला के यात्रियों को सहूलियत होगी।