रांची। मकर संक्रांति पर रविवार को रिम्स में मरीजों को डाइट देने की जिम्मेवारी जाना इंटरप्राइजेज (मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने वाली कंपनी) को टेंडर के माध्यम से दी गई है। यह एजेंसी त्योहारों और नेशनल फेस्टिवल पर मरीजों को कुछ स्पेशल देने का काम करती है। इसके तहत मकर संक्रांति के मौके पर हॉस्पिटल में इलाजरत मरीजों को नाश्ते में इडली-सांभर, केला-सेब और अंडा के साथ तिलकुट परोसा गया।
सुबह नाश्ते में तिलकुट मिलने से मरीज और उनके परिजन भी खुश नजर आए। किचन मैनेजर फैसल खान ने बताया कि किचन मैनेजर फैजल ने कहा कि अस्पताल में त्योहार के हिसाब से मेन्यू उपलब्ध कराया जाता है, ताकि मरीजों को यह एहसास नहीं हो कि वे अपने घर-परिवार से दूर हैं। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में फिलहाल 1400 मरीज एडमिट है। साथ ही बताया कि उनकी एजेंसी चाहती है कि मरीज और उनके परिजन किसी न किसी परेशानी की वजह से ही घर से बाहर है, जिससे त्योहारों के बारे में उसे पता नहीं चल पाता।