चौपारण। मंगलवार को बेला पैक्स के माध्यम से सरकार द्वारा अनुदानित दर पर किसानों को बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सह सभापति निवेदन समिति सह सदस्य राज्य विकास परिषद झारखण्ड सरकार उमाशंकर अकेला के हाथों किया गया।
इस मौके पर विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित किसान भाईयों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार गरीबों, किसानों के साथ साथ झारखंड आमजनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए कृत्संकलप है।
इसी कड़ी में किसानों के हित में मॉनसून प्रारम्भ के पूर्व 50प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण करने का निर्णय लिया जिसका मुझे शुभारंभ करने का अवसर मिला। साथ ही उन्होंने सभी किसान भाईयों से कोविड का वैक्सीन लेने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम में बेला पंचायत प्रधान शंभू सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह, बीटीएम राकेश कुमार, प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, मुकुंद हंस, पैक्स प्रबंधक काशी यादव, पूर्व मुखिया मुरली दांगी, कोविड नियमों का पालन करते हुए उपस्थित थे।