रांची। संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन, तुपुदाना (रांची) की बी.एड. एवं डी.एल.एड. इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षकों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने गायन एवं वादन के द्वारा आदिवासी संस्कृति को प्रदर्शित किया। प्रतिभागियों ने आदिवासी जीवन शैली एवं परंपराओं को आधुनिक समय में भी प्रासंगिक बताया।
संस्थान की निदेशिका डॉ रश्मि ने अपने उद्बोधन में आदिवासी समाज को ज्ञान एवं अनुभव का विशाल भंडार बताया। शोध एवं अन्वेषण के द्वारा आदिवासी ज्ञान को अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्राचार्या डॉ. शुभ्रा ठाकुर ने बताया कि जनजातीय भाषाओं का संरक्षण आवश्यक है। भाषाओं के संरक्षण से ही संस्कृति संरक्षित रहती है।
आयोजित अवसर पर महाविद्यालय के सभी व्याख्याता गण उपस्थित थे।