रामगढ़। 19 सितंबर से आईपीएल का मैच शुरू होने वाला है। इस मैच में लाखों रुपए का सट्टा भी लगने वाला है। सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने साइबर सेल को जिम्मेदारी सौंपी है। शुक्रवार को एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सट्टेबाज ऑनलाइन सट्टा लगाते हैं। साथ ही मोबाइल ऐप और सॉफ्टवेयर के माध्यम से लाखों रुपए का जुआ का खेल खेलते हैं। इस खेल में जिले के सैकड़ों युवा बर्बाद भी होते हैं। उन्हंं बर्बादी से बचाने के लिए पहले ही नागरिकों से अपील की गई है। जनता के साथ पुलिस के साइबर सेल का नंबर भी साझा किया गया है। साथ ही अभिभावकों से यह कहा गया है कि वह अपने बच्चों पर पूरा ध्यान रखें। सट्टेबाजी के खेल में कई जिंदगियां बर्बाद होती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर से मुस्तैद है। मोबाइल और ऑनलाइन होने वाले जुए के खेल में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पूरी टीम तैयार है। साइबर सेल अपना काम कर रही है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को भी अलर्ट किया गया है। आम लोगों ने भी पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबर पर कई सूचनाएं दी हैं। उसके आधार पर छापेमारी भी होगी।
आईपीएल के सट्टेबाजों को पकड़ने के लिए एसपी ने साइबर सेल को सौंपी जिम्मेदारी
No Comments1 Min Read