चौपारण। प्रखंड में झारखंड सरकार पैक्सों के माध्यम से बीज वितरण कार्यक्रम कर रही है, धान बीज वितरण नहीं यह सिर्फ दिखावा का बीज वितरण किया जा रहा है। सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि एक पंचायत में दो क्विंटल धान देकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। सरकार बीज कम होने के चलते पैक्स अध्यक्षों को वितरण करने दे दी है।
ऐसे में बीज वितरण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दो क्विंटल धान से किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज नहीं मिलने से पैक्स अध्यक्षों को बीज वितरण के दौरान जनता का गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंनेे झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा बीज को 4 गुना बढाया जाए, इसके बाद वितरण किया जाए, जिससे किसानों को सस्ते दर पर बीज मिल सके और वह अपना कृषि कार्य धान का खेती, अरहर की खेती पर्याप्त मात्रा में कर सके, जिससे गरीबी से कुछ छुटकारा मिल सके, झारखंड में 70 %जनता किसान है और इन्हें राज्य सरकार द्वारा कम मात्रा में बीज भेजकर अपनी पीठ थपथपाने में लगी है।जो गलत है,मेरी मांग है कि की बीज की मात्रा को बढ़ाया जाए, जिससे गरीब किसानों को ज्यादा – ज्यादा अनुदानितत दर पर बीज मिल सके।