बरकट्ठा संवाददाता। झारखंड एक समृद्धसाली राज्य है, किंतु यहां के लोग काफी गरीब है और यहां के लोग रोजगार पाने के लिए दूसरे राज्य जाते हैं। किंतु यहां के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। झारखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में ऐसे ऐसे युवा अपने प्रतिभा के बल पर लोहा मनवा चुके हैं, जिसमें बहुत सारे लोग इंजीनियर, डॉक्टर, नेता, फिल्मी स्टार, गायक आदि क्षेत्रों में लोग अपनी पहचान बना चुके हैं ।इसी क्रम में हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड के बंडासिंगा गांव के शंकर गोस्वामी जोकि एक गरीब परिवार से विलोम करते हैं, और इनकी आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं है किंतु यह गायकी के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं ।और इनका कहना है कि मैं अभी स्नातक की पढ़ाई करने के साथ-साथ गायकी के क्षेत्र में कदम रखा हूं। इनके द्वारा अधिकांश भक्ति गाना के साथ भोजपुरी गायक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने बतलाया कि अभी भोजपुरी गानों में अधिकांश अश्लील गाना गाए जाते हैं जोकि काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है। और मैं इस बात का घोर विरोधी हूं। मैं ऐसा गाना ना ही कभी गाया हूं और ना ही कभी भविष्य में गाऊंगा ।और जो लोग इस प्रकार के गाना गाते हैं उसका मैं विरोध करता हूं। इनका कहना है कि झारखंड सरकार के द्वारा हम सब छोटे कलाकारों के ऊपर विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए और हम लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए।