लखनऊ। केडी सिंह बाबू मेमोरियल सोसाइटी द्वारा 27 मार्च से चार अप्रैल तक कराये जाने वाले आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) हाकी प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के खिलाड़ियों का चयन हो गया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों की 16 टीमें भाग लेंगी। उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि होंगे।
इसकी जानकारी देते हुए सोसाइटी के चेयरमेन एके घोष ने बताया कि इस मैच में राजस्थान, तमिलनाडू, हरियाणा, बिहार, आंध्र प्रदेश की टीमें आ रही हैं। टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। 27 मार्च से एक अप्रैल तक लीग मैच होंगे। क्वार्टर फाइनल मैच दो अप्रैल को खेले जाएंगे, जबकि सेमी फाइनल तीन अप्रैल व फाइनल मैच चार अप्रैल को खेला जाएगा।
यूपी की दो टीमें इस मैच में हिस्सा लेंगी। ‘ए’ टीम में प्रयागराज के मो.जैद और भदोही के आर्यन राय गोलकीपर रहेंगे। वैसे ही सुजीत पाल, निखलेश कुमार, वैभव पटेल, सक्षम सिंह, दानिश खां, जैनुल आब्दीन, अजय कुमार गौड़, सुल्तान, रिषभ सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, समद खान, मो. अता, शिवम यादव व माज अहमद को चयन हुआ है। वहीं बी टीम में प्रयागराज के आकाश यादव, मो. कासन, रौनक आर्या, गाजीपुर के कमलेश को चयन हुआ है। इस टीम में अन्य सदस्य अभिषेक राजभर, लकी सिंह, अरिन्दम देवेन्द्र सिंह चौहान राजा, अब्दुल रहमान आदि का चयन हुआ है।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम