बेगूसराय। 13 से 15 मई तक कर्नाटक के चित्रदुर्ग में आयोजित होने वाले सातवें फेडरेशन कप राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा बुधवार को कर दिया गया।
बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि फेडरेशन कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेगूसराय बॉल बैडमिंटन के चार खिलाड़ी ने बिहार टीम में जगह बनाई है। जिसमें बीहट इब्राहिमपुर निवासी रामलखन महतो की पुत्री पुनम कुमारी एवं रामानुज दास की पुत्री युक्ता रानी तथा बीहट गुरुदासपुर निवासी संजय दास की पुत्री कोमल एवं कुंदन कुमार की पुत्री कशिश कुमारी शामिल हैं।
टीम के कोच बेगूसराय बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार को बनाया गया है। बिहार टीम में बेगूसराय के चार खिलाड़ियों के शामिल होने पर क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार, मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाचार्य रंजन कुमार, किलकारी बाल केंद्र के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपमा कुमारी, बरौनी सीओ सुजीत सुमन, बेगूसराय कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, बेगूसराय टेबल टेनिस संघ के सचिव पवन कुमार, एफसीआई थाना प्रभारी पल्लव एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।