अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें :

News Samvad : भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल 22 जनवरी से रणजी ट्रॉफी एलीट मुकाबले में पंजाब की ओर से खेलते नजर आएंगे। पंजाब टीम सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में यह मैच खेलेगी।

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद नहीं लिया आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद गिल ने आराम करने की बजाय घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। उन्होंने तुरंत रेड बॉल क्रिकेट में लौटने का विकल्प चुना।
टी20 सीरीज और वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं
भारत को वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 21 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम उतरेगी। इस टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई है। वह टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा नहीं हैं।
कब खेलेंगे अगला मैच
गिल गुरुवार 22 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। यह मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा।
पंजाब की स्थिति और गिल की भूमिका
फिलहाल पंजाब टीम ग्रुप बी में पांच मैचों में 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। अगले दौर में पहुंचने के लिए उसे अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। गिल की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
लंबा सफर तय कर पहुंचे राजकोट
पंजाब टीम से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि गिल को इंदौर से राजकोट पहुंचने में करीब आठ घंटे लगे क्योंकि सीधी उड़ान उपलब्ध नहीं थी। इसके बावजूद उन्होंने खेलने का फैसला नहीं बदला।
चोट के बाद पहली बार लाल गेंद से खेलेंगे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में चोटिल होने के बाद यह गिल का पहला रेड बॉल मैच होगा। इससे पहले वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे लेकिन खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
खराब टी20 फॉर्म बना बाहर होने की वजह
चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए गिल को टी20 टीम से बाहर रखा है। पिछले 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने सिर्फ 291 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। इसी वजह से उनके चयन पर लगातार सवाल उठ रहे थे।
वनडे सीरीज में ऐसा रहा प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल ने शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक लगाए थे। हालांकि निर्णायक मुकाबले में वह सिर्फ 23 रन ही बना सके। पूरी सीरीज में उन्होंने कुल 125 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें : CM नीतीश पहुंचे बेलसंड, 554 करोड़ की दी सौगात



