लंदन। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने कहा कि खाड़ी में नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए उन्होंने एक और जंगी जहाज भेजा है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
विदित हो कि पिछले महीने जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने खाड़ी में ब्रिटिश झंडे लगे एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया था इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इससे पहले ब्रिटेन ने जिब्राल्टर में ईरानी टैंकर को इस शक के आधार पर जब्त कर लिया था कि वह यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन कर तेल लेकर सीरया सीरिया जा रहा है।
ब्रिटिश नौसेना ने कहा कि एचएमएस डंकन टाईप 45 फ्रिगेट एचएचएस केंट के साथ पिछले 12 अगस्त को खाड़ी के लिए रवाना हुआ जो एचएमएस डंकन की जगह लेगा।
ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वेलेस ने कहा कि दुनिया में जहां भी लाल पताका फहराएगा उनका देश नौवहन की स्वतंत्रता के लिए खड़ा होगा।