अफगानिस्तान। अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी सेना (US Army) की 20 साल की मौजूदगी का अंत हो गया है. इसी के साथ तालिबान (Taliban) के हाथों में कई बड़े हथियार भी आ गए हैं. तालिबान के कई लड़ाके ‘सेना’ की वर्दी में नजर आने लगे हैं. तालिबानी सड़कों पर जश्न मना रहे हैं. इस बीच घातक हथियारों से लैस तालिबान की ‘एलीट फोर्स’ की एक तस्वीर सामने आई, जो सुर्खियों में है.
रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के बद्री 313 बटालियन के लड़ाके (Taliban Fighters) काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) परएक गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे. गाड़ी में सेना की वर्दी पहने कई लड़ाके और सादे कपड़े में कुछ लोग सवार थे. लेकिन तभी दो तालिबान लड़ाके (Badri 313 fighters) गाड़ी से नीचे गिर जाते हैं.
दोनों लड़ाकों के गिरने के बाद गाड़ी थोड़ा आगे जाकर रुक जाती है. इस दौरान गाड़ी का धुआं लड़ाकों के आसपास फैल जाता है. लड़ाकों के हाथों में अमेरिकी राइफल्स और दूसरे उपकरण होते हैं. गाड़ी में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, इसी के चलते उनमें से कुछ नीचे गिर जाते हैं.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानियों की ताकत कई गुना बढ़ चुकी है. अफगान सेना को मात देने के बाद से तालिबान (Taliban) ने पूरे देश पर अपना कब्जा जमा लिया है. इस बीच तालिबानियों के हाथ कई बड़े अमेरिकी हथियार लग गए हैं. ये हथियार अत्याधुनिक के साथ-साथ काफी खतरनाक भी हैं.
हालांकि, अफगानिस्तान से बाहर निकलते ही अमेरिकी सेना (US Army) ने कहा है कि निकलने से पहले उसने 73 विमानों, 27 हुमवीज, हथियार प्रणाली और उच्च क्षमताओं वाले रक्षा उपकरणों को निष्क्रिय कर दिया गया है.