नई दिल्ली। तालिबान के अफगानिस्तान में कब्जा करने के बाद हमें कई ऐसे घटनाएं देखने को मिलें है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते।
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जा करते ही राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) समेत कई बड़े नेता देश छोड़कर जा चुके हैं. इस बीच अफगानिस्तान के एक मंत्री की जर्मनी से कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
दरअसल, अफगान सरकार में संचार मंत्री रहे सैयद अहमद शाह सादत (Sayed Ahmad Shah Sadat) ने तालिबान (Taliban) के सत्ता में आते ही अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़ दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो इस वक्त जर्मनी (Germany) में हैं.
EHA News ने जो तस्वीरें ट्वीट की हैं, उसके मुताबिक, अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री अहमद शाह जर्मनी में पिज्जा (Pizza) डिलीवर करते हुए नजर आ रहे हैं. अहमद अफगान पर तालिबान के कब्जे के वक्त मंत्री नहीं थे. वह इस पद से एक साल पहले ही इस्तीफा दे चुके थे.
खबर है कि अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय (Pizza Delivery Boy) बन गए हैं. वह जर्मनी में पिज्जा डिलीवर कर गुजारा कर रहे हैं.
सामने आई तस्वीरों में उन्हें जर्मनी के लीपज़िग (Leipzig, Germany) में साइकिल पर पिज्जा डिलीवर करते हुए दिखाया गया है. अहमद शाह की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि, इसको लेकर पूर्व मंत्री का कोई बयान सामने नहीं आया है.
गौरतलब है कि तालिबान (Taliban) की एंट्री के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में अफरातफरी का माहौल है, हर कोई देश से भागना चाहता है. इस कड़ी में राष्ट्रपति अशरफ गनी भी काबुल से भागकर संयुक्त अरब अमीरात में बस गए हैं.
गनी ने कहा कि मैं देश छोड़कर नहीं आता तो कत्लेआम हो जाता और वहां खून-खराबा होता. मैं देश में ऐसा होते नहीं देख सकता था, इसलिए मुझे हटना पड़ा. राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अफगानिस्तान से पैसे लेकर भागने के आरोपों को भी खारिज किया.
वहीं काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर अब भी लोगों को अफगानिस्तान से निकालने का काम जारी है. अमेरिका, ब्रिटेन और भारत समेत कई देश अपने नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी में लगे हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर कई बार दर्दनाक मंजर भी देखने लगे