रांची। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (केंद्रीय कार्यालय), रांची की 21वीं छमाही बैठक बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई। राकेश मिश्रा, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (बिहार एवं झारखंड), पटना एवं अतिरिक्त प्रभार, मुख्य आयकर आयुक्त (आरएएफएसी), रांची की अध्यक्षता में यह मीटिंग अपराह्न में संपन्न हुई।
श्री मिश्रा ने समिति की पत्रिका ‘राजभाषा जोहार’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसके प्रकाशन का उद्देश्य राज्य में स्थित केंद्र सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय कार्यों के अतिरिक्त हिंदी लेखन के प्रति प्रेरित करना है, इसलिए सभी से आग्रह है कि वह अपने कर्मचारियों को इसमें योगदान के लिए प्रेरित करें।
बैठक में शामिल होते हुए पत्र सूचना कार्यालय एवं रीजनल आउटरीच ब्यूरो, रांची के अपर महानिदेशक श्री अरिमर्दन सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 23 से 29 अगस्त तक चलाए जा रहे अमृत महोत्सव के दौरान पीआईबी – आरओबी, रांची अन्य कार्यालयों में इससे जुड़ी की जा रही गतिविधियों को प्रमुखता से मीडिया में खासकर दूरदर्शन तथा आकाशवाणी, रांची के जरिए प्रसारित करने में सहयोग करेगा।
समिति की मीटिंग में रांची स्थित केंद्र सरकार के लगभग 70 कार्यालयों के विभागाध्यक्ष/ कार्यालय प्रमुख/ प्रतिनिधि, उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कोलकाता से सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, राजभाषा विभाग, निर्मल कुमार दुबे भी उपस्थित थे।
उपरोक्त के अलावा संपन्न हुई इस ऑनलाइन मीटिंग में मुख्य रूप से राजभाषा प्रगति से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि संवैधानिक दायित्व की दृष्टि से हमारा कर्तव्य है कि गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पाने के लिए एकजुटता के साथ काम किया जाए ताकि रांची स्थित सभी कार्यालयों से हमें और बेहतर परिणाम नजर आए।