अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें :

Sahebganj : उधवा प्रखंड के ग्राम मस्तापुर में विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) जन-जागरण अभियान के तहत VB-GRAM-G जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम कुमार यादव ने की। सम्मेलन में गांवों के विकास और रोजगार को लेकर लोगों में खास उत्साह देखा गया।

सांसद और पूर्व मंत्री रहे मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा और पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व विधायक अनंत ओझा, बजरंगी यादव, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री के संकल्प पर दिया गया जोर
डॉ. प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर गांव आत्मनिर्भर बने और हर व्यक्ति को रोजगार मिले। उन्होंने बताया कि यह मिशन ग्रामीण युवाओं को काम, मजदूरों को समय पर मजदूरी और परिवारों को स्थायी आजीविका देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पंचायतों के माध्यम से योजनाओं को सीधे आम लोगों तक पहुंचा रही है।
खेती और ग्रामीण उद्योग को मिलेगा लाभ
पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि गांवों की अर्थव्यवस्था देश की मजबूती का आधार है। इस योजना से खेती, पशुपालन, छोटे उद्योग, जल संरक्षण, सड़क, स्कूल और पंचायत भवन जैसे कार्यों में रोजगार बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इससे गांवों से शहरों की ओर पलायन कम होगा और लोग अपने गांव में ही रोजगार पा सकेंगे।
जन-जागरण अभियान को बताया अहम
जिला अध्यक्ष गौतम कुमार यादव ने कहा कि यह अभियान लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का मजबूत माध्यम बनेगा। कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब हर गांव आगे बढ़ेगा।
ग्रामीणों से की गई भागीदारी की अपील
कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लें और गांव के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी से ही योजनाएं सफल बनती हैं।
सफल रहा कार्यक्रम
कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक राजेश मंडल ने किया। अंत में जिला उपाध्यक्ष शलखु सोरेन ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार जताया। सम्मेलन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। ग्रामीणों में रोजगार और विकास को लेकर नई उम्मीद दिखाई दी।
इसे भी पढ़ें : भूख से शुरू होती सुबह, उम्मीद पर खत्म होता दिन, कलपते चार बच्चों का सहारा बनी डालसा



