देवघर। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) के संचालन को लेकर गुरूवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले भर के थाना प्रभारियों और इंस्पेक्टरों को सीसीटीएनएस से जुड़ी जानकारियां दी गईं। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसपी नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस सिस्टम के माध्यम से राज्य के किसी भी थाने में हुए अपराधों से जुड़ी तमाम जानकारी प्रदेश में स्थित पुलिस विभाग के किसी भी कार्यालय में बैठ कर देखा जा सकता है। इस प्रणाली के प्रयोग से पुलिस विभाग में भारी मात्रा में प्रयोग किए जाने वाले कागज की बचत होगी। एसपी ने सीसीटीएनएस की रिपोर्ट को दुरुस्त करने की बात कही और इसपर फोकस कर काम करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट भारत सरकार की प्रोजेक्ट है, जिसमें सभी चीजें ऑनलाइन हो जायेगी। एफआईआर ऑनलाइन हो जाएं ताकि केश की पूरी हिस्ट्री सामने आ जाय। ऑनलाईन हो जाने के बाद सप्ताह में इसकी समीक्षा भी होनी चाहिए, ताकि हम उसपर अच्छे से मॉनिटरिंग हो सके। उन्होंने कहा कि इसको लेकर एक एप्प भी तैयार किया गया है। यह एप अभी सिर्फ पुलिस प्रसाशन के लिए है, बहुत ही जल्द इसको पब्लिक के बीच भी लाया जाएगा।