पाकुड़। स्थानीय चाइल्ड लाइन व जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काम दिलाने के लिए रांची व कोलकाता ले जाए जा रहे सात नाबालिगों को बरामद कर गुरूवार को उनके परिजनों को सौंप दिया। जबकि उन्हें ले जाने वाले दलाल भनक लगते ही मौके से फरार हो गये। बरामद नाबालिगों में से एक पाकुड़ सदर प्रखंड का है। जबकि शेष छह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हैं। यह बरामदगी मंगलवार की देर रात पाकुड़ रेलवे स्टेशन से उस वक्त की गई थी जब दलाल उन्हें ले जाने को गाड़ी का इंतजार कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय स्वयंसेवी संस्था जन लोक कल्याण परिषद के तहत संचालित चाइल्ड लाइन पाकुड़ को इसकी जानकारी मिली तो उसके कार्यकर्ताओं ने जीआरपी की मदद से स्टेशन पर छापामारी की।भनक लगते ही उन्हें ले जाने वाले दलाल मौके से भाग निकलने में सफल रहे।बरामद नाबालिगों ने बताया कि उन्हें काम दिलाने के लिए रांची व कोलकाता ले जाया जा रहा था।बरामद सभी नाबालिगों को बुधवार को स्थानीय सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जहां से उनके परिजनों को सूचित किया गया। गुरूवार को परिजनों के पहुँचने के बाद सभी बच्चों को उन्हें सौंप दिया गया ।