साहिबगंज। गंगा नदी के सामदा घाट पर अतंर्राष्ट्रीय बंदरगाह बनकर तैयार हो गया है। आगामी 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने गुरूवार को साहिबगंज में बने मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव बंदरगाह निर्माण से संतुष्ट दिखे। इसके बाद आईडब्ल्यूएआइ के परिसदन में उन्होंने भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकार के अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करके कई दिशा-निर्देश दिये। आईडब्ल्यूएआइ के दिल्ली से आए वाइस चेयरमैन प्रवीण पांडेय ने उन्हें बंदरगाह से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने मुख्य सचिव को बताया कि साहिबगंज के बंदरगाह के पास 337 एकड़ जमीन पर लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण को लेकर प्रक्रिया चल रही है।
डीके तिवारी ने कहा कि साहिबगंज का बंदरगाह वाराणसी के बंदरगाह से अत्याधुनिक है। बंदरगाह के निर्माण होने से जिले के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। यूनतम कचरा उत्पादन और ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखकर बंदरगाह बनाया गया है। बंदरगाह को रेल मार्ग, सड़क मार्ग और वायु मार्ग से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि बंदरगाह का निर्माण काफी अच्छे तरीके से हुआ है। मुख्य सचिव ने बंदरगाह के समीप पौधारोपण भी किया ।
मौके पर अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, परिवहन विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो, साहिबगंज के उपायुक्त राजीव रंजन, एसपी एचपी जनार्दन और साहिबगंज के जलमार्ग प्राधिकार के उपनिदेशक प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।