रांची| मरीजों के लिए इलाज कराना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है| अब अस्पताल तक पहुंचने के लिए मरीज ठेले का सहारा ले रहे हैं|
दरअसल घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा की लचर व्यवस्था के चलते क्षेत्र के लोग ठेले में मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे| हालांकि, सीएचसी 3 में एंबुलेंस मौजूद थे लेकिन फिर भी मरीज को ठेले में अस्पताल पहुंचना पड़ा|
इस मामले ने स्वास्थ्य व्य्वस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए है| जानकारी के मुताबिक तनु नमता का 13 वर्षीय बेटा बुधबार को आम के पेड़ से गिर गया, और उसका बाया हाथ और पैर टूट गया| बच्चे को निजी अस्पताल में प्लास्टर और एक्स-रे करवाने के लिए ठेले से लेके आना और जाना पड़ा| एंबुलेंस को फोन करने पर भी किसी तरह की सुविधा प्राप्त नहीं हुई| और अस्पताल में किसी ने भी कोई मदद नहीं की|