चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा )जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र स्थित गुदड़ी जंगल क्षेत्र में रविवार को पुलिस और पीएलएफआइ के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गुदड़ी क्षेत्र के जंगलों में दिनेश गोप का दस्ता जमा हुआ है। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को देखते फायरिंग शुरू कर दिया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की, दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने में सफल रहे। मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस के द्वारा घने जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।करीब आधा घंटे की मुठभेड़ में दोनों ओर से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस पीएलएफआइ के साथ मुठभेड़ हुई है।अभी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। टीम के जंगल से निकलने के बाद वस्तुस्थिति का पता चलेगा।