रांची। राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक सिलेबस में कटौती को लेकर बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को भी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में इसे लेकर बैठक हुई। शनिवार को भी इसे लेकर बैठक बुलाई गई है, जिसमें संशोधित सिलेबस को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों के बंद रहने की स्थिति में सिलेबस में लगभग 25 प्रतिशत कटौती की तैयारी चल रही है। पिछले साल भी सिलेबस में 35 से 40 प्रतिशत की कटौती की गई थी।