खूँटी। बिरहू पंचायत क्षेत्र के गांवों में बच्चों के साथ शिक्षण कार्य करवाने वाले 24 स्वयंसेवकों को मुखिया सुशील संगा के हाथों प्रशंसा ( प्रशस्ति ) पत्र दिया गया।
वर्तमान में प्राथमिक व मिडिल विद्यालय बंद होने की स्थिति में बच्चों की शिक्षा को सुचारू रखने के लिए शिक्षा विभाग एवं सीनी टाटा ट्रस्ट द्वारा स्थानीय गांव से पढ़े-लिखे युवाओं का चयन कर आज बिरहू पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों में काम करने वाले 24 स्वयंसेवकों को प्रशंसा (प्रशस्ति) पत्र दिया गया।
24 स्वयं सेवकों को किया गया। इस प्रशंसा पत्र वितरण के अवसर पर पंचायत भवन में मुखिया सुनील संगा ने सभी स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि धन तो बहुत कमाया जा सकता है, पर वह ठहरता नहीं l जबकि ज्ञान और प्रशंसा पत्र हमेशा रहेगा जो भविष्य में आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। मौके पर डूमरदगा के विद्यालय प्रबंधन समिति एवं एस .एम .सी कोर ग्रुप के सदस्य सनिका मुण्डा, वार्ड पार्षद अजीत कश्यप, शिफ़ा , लर्निंग फेसिलिटेटर चांद पुर्ती सहित बिरहू, चिरूहातु, बेलवादाग , रेवा, डुमरदगा चिरुहातु आदि गांवों के स्वयं सेवक उपस्थित थे।