कोलंबो। ईस्टर संडे पर हुए हमलों से उभर रहे श्रीलंका में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारी सुरक्षा के बीच लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ। राष्ट्रपति के इस चुनाव में लगभग 1 करोड़ 60 लाख लोगों को मताधिकार प्राप्त था।
राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व रक्षा मंत्री गोतबाया राजपक्षा और सरकार के मौजूदा मंत्री सजिथ प्रेमदासा के बीच कांटे की टक्कर है।
उल्लेखनीय है कि इस्टर संडे को होटलों और चर्चों पर हुए हमलों में इस्लामिक स्टेट ने 250 लोगों के मारे जाने का दावा किया था।
प्रेमदासा ने देशव्यापी चुनाव प्रचार के दौरान निशुल्क आवास, स्कूल यूनिफटर्म और महिलाओं को सैनिटरी पैंड्स देने की वादा किया था। दोनों ने ही अपने देश का भारत और चीन के साथ संतुलन बनाए रखने की बात कही है।
जिन्होंने उनके देश में भारी निवेश किया है।
कोलंबों में मतदान करने आए एक मतदाता ने कहा कि उनके लिए बम हमलों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा हर चीज से ऊपर है।
पुलिस ने बताया कि मध्य श्रीलंका के अनुरुद्धपुरा में मुसलमानों को मतदान केन्द्र तक ले जा रही बसों पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ हैपर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने सड़क पर टायर जलते देखे।
चुनावी हिंसा की समीक्षा करने के लिए बनाए गए केन्द्र के राष्ट्रीय समन्वयक मंजुला गजानाइके ने बताया कि छह घंटों में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिए। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदीन के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी थी। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्त होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी और रविवार को परिणाम आने की संभावना है।