नई दिल्ली। आईपीएल 2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स के नाम हो गया है. महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई कप्तानी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जब एक बार मैच फंसा हुआ लग रहा था, तब महेंद्र सिंह धोनी ने कई फैसलों ने मैच का पूरा पासा पलट दिया. आईपीएल का खिताब जीतने के बाद एमएस धोनी ने अपने परिवार के साथ जीत का जश्न मनाया.
मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों के परिवार मैदान पर आ गए थे, महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा धोनी भी मैदान पर आए. एमएस धोनी ने सबसे पहले अपने परिवार को गले लगाया और जीवा से बात की, इसी तरह अपने परिवार के साथ एमएस धोनी ने इस जश्न को मनाया.
चेन्नई सुपर किंग्स के जश्न में एक खास तस्वीर और दिखी, जब सुरेश रैना ने अपने परिवार के साथ महेंद्र सिंह धोनी, साक्षी और जीवा के साथ तस्वीर खिंचवाई. धोनी और रैना की जोड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस थाला और चिन्ना थाला कहते हैं, दोनों खिलाड़ी शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हैं.
महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है, साथ ही ऑक्शन की वजह से कई खिलाड़ियों की टीम बदल सकती है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ियों ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ तस्वीर खिंचवाई. मोईन अली भी अपने परिवार के साथ धोनी संग फोटो खिंचवाते दिखे.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स का ये चौथा खिताब है. धोनी अब रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाले कप्तान हो गए हैं. 2010, 2011, 2018, 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी अपने नाम की है. (IPL)
आईपीएल 2021 के फाइनल के दौरान मैदान पर कई खिलाड़ियों के परिवार मौजूद रहे. मैदान के स्टैंड्स में एमएस धोनी, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस और अन्य सभी खिलाड़ियों की पत्नी, परिवार मौजूद रहे. जीवा धोनी और ग्रेसिया रैना एक बार फिर स्टैंड्स में दिखाई दिए और दोनों ने हर किसी का ध्यान खींचा.
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और 192 रन बनाए, लेकिन कोलकाता इस स्कोर को पार नहीं कर सकी. कोलकाता की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन बाद में सीएसके ने धमाकेदार वापसी की थी.