रांची। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रांची जिले के कांके विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार समरी लाल ने सोमवार को पर्चा दाखिल किया। समरी लाल अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे। नामांकन करने के दौरान कांके के वर्तमान विधायक जीतू चरण राम उनके साथ नजर आएं। भाजपा ने उनका टिकट काटकर समरी लाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में समरी लाल ने कहा कि समाज के अंतिम वर्ग से आता हूं वैसे भी प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी मुख्यधारा में लाना है। इसी का नतीजा है कि वह उम्मीदवार बने हैं । वैसे भी मोदी है तो सब मुमकिन है। समरी लाल के नामांकन करने के बाद रांची से चेंबर उम्मीदवार पवन शर्मा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए।
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र नाथ महतो ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। रांची विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार नेहा सोनी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रांची जिला के 5 विधानसभा में 12 दिसंबर को मतदान होना है। इस चरण में 16 नवंबर से शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया का सोमवार को अंतिम दिन है।
Previous Articleभूमि पेडनेकर का साड़ी वाला सेक्सी लुक सोशल मीडिया पर वायरल
Next Article ग्राहक सेवा केन्द्र लूटकांड में सभी अपराधी गिरफ्तार