नई दिल्ली। आज साल 2021 का आखिरी दिन है और रात के बजते ही नये साल 2022 (New Year 2022) का आगाज हो जाएगा. लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के चलते न्यू ईयर सेलिब्रेशन इस बार सख्त प्रतिबंधों के बीच मानना होगा. कोरोना वायरस (Coronavirus) का ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है और यहा भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) का कारण बन सकता है. इसलिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्त प्रतिबंधों को लागू कर रही है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और नये साल के जश्न के मद्देनजर देश के कई राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से जुड़े नियमों को सख्त कर दिया गया है.
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर कोविड अनुरुप व्यवहार से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की हैं. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा, साथ ही कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और हौज खस जैसे इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी. इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहेगा.
मुंबई
मुंबई में गुरुवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 141 लोग मिले हैं. इसके बाद बृह्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने सख्ती बढ़ा दी है. जिसके चलते मुंबई में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है. इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल और रेस्टोरेंट में किसी भी प्रकार के जश्न पर पाबंदी होगी. मुंबई में 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी.
बेंगलुरु
कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को बेंगलुरु शहर में कोरोना प्रतिबंधों से जुड़े नियमों में संशोधन किया है. बेंगलरु सिटी आयुक्त के अनुसार शहर में 31 दिसंबर शाम 6 बजे से 1 जनवरी सुबह 5 बजे तक कोविड-19 से संबंधित नियम लागू रहेंगे. बेंगलुरु में पब्लिक प्लेस पर 5 से अधिक लोगों की उपस्थिति और किसी भी प्रकार के जश्न पर पाबंदी होगी. हालांकि घरों में. रिहायशी कॉम्प्लेक्स और प्राइवेट पब में कुछ शर्तों के साथ सेलिब्रेशन मनाने की छूट होगी.
कोलकाता
कोलकाता पुलिस ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है. करीब 3500 पुलिसकर्मी 31 दिसंबर को पूरे शहर में तैनात रहेंगे और कोविड-19 से जुड़े नियमों को सुनिश्चित कराएंगे. 22 पीसीआर वैन पूरे शहर में तैनात रहेंगी और ट्रैफिक व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त करेंगी.
ओडिशा
ओडिशा सरकार ने नये साल के उत्सव और नाइट कर्फ्यू के दौरान कोविड-19 से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर राज्य के सभी पिकनिक स्पॉट, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, रेस्टोरेंट में बारी-बारी से चेकिंग होगी.
केरल
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, नाइट क्लब, बॉर, होटल और रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. नागरिकों को बेवजह की यात्रा करने के लिए मना किया गया है. यदि कोई व्यक्ति ट्रैवल करना चाहता है तो उसे यात्रा से जुड़ा विवरण देना होगा.
पुदुचेरी
केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, जो कि 31 दिसंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक जारी रहेगा. हालांकि वैकुंठ एकादशी के दिन नाइट कर्फ्यू को लेकर छूट रहेगी.
राजस्थान
राजस्थान में नये साल के जश्न को लेकर नाइट कर्फ्य में ढाई घंटे की अतिरिक्त राहत दी गई है. इसलिए राज्य में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे के बजाय 1 बजे से प्रभावी होगा. अशोक गहलोत सरकार ने बुधवार को अधिकारियों को नाइट कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है. वहीं सरकार ने घोषणा की है कि 31 जनवरी तक राज्य में रहने वाले हर नागरिक का पूर्ण टीकाकरण कराना कानूनी रूप से अनिवार्य होगा.