Ranchi : राजधानी रांची में एक्टिव डीजल चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज देने के बाद फिर से इलाके में डीजल चोरी होने लगी। कांके थाना क्षेत्र में रोड पर खड़े ट्रकों से डीजल अचानक गायब होने लगा। इस मामले में पिंटू कुमार नाम के एक शख्स ने कांके थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। डीजल चोरी की बात रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा के कानों तक भी पहुंची। उन्होंने तुरंत DSP अमर कुमार पांडेय की देखरेख में गठित स्पेशल टीम को आगे का टास्क सौंप दिया। गठित टीम ने तफ्तीश शुरू की और दनादन कुछ संदेही लोगों को उठा लिया। एक-एक कर कुल सात लोगों के गिरफ्तार किया गया। इनके नाम फरमान, मनोज कुमार पंडित, मो आमीर उर्फ मोनू, वसीम, अभिषेक, मो आमिर और शहजाद खान बताये गये। कड़ाई से पूछताछ करने पर इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस को दिये अपने बयान में गिरफ्तार लोगों ने खुलासा किया कि इनका गिरोह इंटरस्टेट गैंग है। झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा तक इनका नेटवर्क काम करता है। सड़क पर खड़े बड़े-बड़े ट्रकों से गिरोह के सदस्य डीजल टपा लेते हैं। इस काम के लिये गिरोह के पास एक मॉडिफाइड ट्रक है, जिसमें सक्शन पाइप लगा हुआ है। रात के अंधेरे में रोड पर खड़े ट्रक के बगल में अपना ट्रक खड़ा कर लेते और फिर उसके फ्यूल टैंक में सक्शन पाइप डाल सारा डीजल अपनी गाड़ी में खींच लेते। इनकी गाड़ी का चेंबर काफी बड़ा है, जिसमें ये फ्यूल टान लेते हैं। चोरी करने के दरम्यान किसी को भनक तक नहीं लगती, बाद में पता चलता कि उनकी गाड़ी से तेल चोरी हो गया है। इस बात का खुलासा आज रांची के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने किया। सुनें क्या बोल गये पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा…
गजब का जुगाड़ लगाया ट्रकों से डीजल चुराने का, सात संदेही गिरफ्तार, रांची SSP चंदन सिन्हा खोल गये राज… देखें pic.twitter.com/sDOdpZaUKu
— News Samvad (@newssamvaad) January 8, 2025
SSP ने बताया कि धराये बदमाशों के पास से एक ट्रक, एक स्कूटी, एक बाइक, छह मोबाइल फोन, 200 लीटर की सात प्लास्टिक ड्राम, 20 लीटर की आठ प्लास्टिक बाल्टी, एक तेल मापने का उपकरण, करीब पांच फीट के दो पीस सक्शन पाइप, प्लास्टिक डब्बे से बना हुआ कीप, डीजल टैंक में तेल नापने का गाउज, रिंच, पेचकस, पिलास, नोट बुक और कुछ कॉपी जब्त की गयी है।
इस गिरोह के लोगों को दबोचने में DSP मुख्यालय (प्रथम) अमर कुमार पांडेय, कांके थानेदार कृष्ण कुमार साहु, एसआई कफिल अहमद, रौशन कुमार सिंह, टिंकू रजक, राज कुमार तिग्गा, बिरजु प्रसाद, एएसआई संतोष कुमार और देवेंद्र राम की सराहनीय भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें : बच्चों की मौ’त के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय