Latehar : लातेहार में कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के घर पर आज यानी गुरुवार की शाम ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। बाइक सवार दो अपराधियों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। वारदात की फैली खबर के बाद इलाके में तहलका मच गया। घटना लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र की है। इस वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर अमन साहू के खासमखास कुख्यात मयंक सिंह ने ली है।
कुख्यात मयंक सिंह के फेसबुक वाल पर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि “आज शाम बालूमाथ में – Mukesh Singh के घर पर जो गोलीबारी हुआ है… ये मेरे (MAYANK SINGH) के द्वारा कराया गया है… याद रखना दो बार में तुम्हारे दोनों कान का परदा खोले हैं, इस बार मैनेज नहीं किये तो अबकी तुम्हारा – खोपड़ी खोलूंगा, वादा है तुम्हें… मुकेश सिंह… हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे, पर बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और हां वह वक्त भी हमारा होगा… हम कैंसर एवं शुगर बीमारी के जैसा हैं अंतिम वक़्त तक छोड़ेंगे नहीं… देख लो मेरे बारे में और भी अगर जो कुछ समझना हो तो… क्यूंकी अब फैसला तुमको करना है… MAYANK SINGH”
यहां याद दिला दें कि इससे पहले भी बीते 6 दिसंबर को कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के घर पर हमला हो चुका है। उस वक्त एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग की थी। जिसकी जिम्मेदारी भी कुख्यात मयंक सिंह ने ही ली थी। इधर, वारदात की फैली खबर के बाद पुलिस स्पॉट पर पहुंच तफ्तीश कर रही है। पुलिस ने स्पॉट से तीन खोखे बरामद किये हैं।
इसे भी पढ़ें : बिहार से लेकर बंगाल तक भोरे-भोर डोली धरती
इसे भी पढ़ें : बेल ठुकराकर जेल गये प्रशांत किशोर, बोल गये बड़ी बात… जानें
इसे भी पढ़ें : “छुट्टी दीजिये SP सर, DGP-DIG और आप पर केस करना है”, ASI का आवेदन वायरल
इसे भी पढ़ें : गजब का जुगाड़ लगाया ट्रकों से डीजल चुराने का, SSP खोल गये राज… देखें