बिहार। बिहार के पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक पिता को उसके बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दो सुपारी किलर्स को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बेटे के कथित तौर पर अड़ियल और बदतमीज बर्ताव की वजह से पिता ने सुपारी देकर बेटे की हत्या करवाई है.
पटना के गौरीचक में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था. युवक का शव गौरीचक कोली के पास पुनपुन बांध के पास मिला था. युवक की पहचान अंकित के तौर पर हुई थी. वह सैदनपुर का रहने वाला था.
शव बरामद होने के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया. परिजन उसके शव को लेकर थाने पहुंचे. फिर सड़क पर रखकर हत्यारे की मांग को लेकर सड़क जाम भी की थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. लेकिन जांच में जो खुलासा हुआ, उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.
पुलिस ने जांच में गोपालपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाचक निवासी नीतीश पासवान को शक के आधार पर हिरासत में लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. नीतीश ने बताया कि अंकित के पिता विनय सिंह के कहने पर ही उसकी हत्या की गई. इसके लिए उन्हें 85 हजार रुपए मिले थे.
इस मामले में अंकित के पिता के अलावा 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 2 अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, जांच में आरोपी पिता ने बताया कि अंकित के अड़ियलपन और बदतमीजी से परिवार के लोग परेशान थे. वह परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगा था और वह अपराधी प्रवृत्ति का हो गया था. ऐसे में पिता ने परेशान होकर ये फैसला किया.
गौरीचक थाने के थानाप्रभारी लालमुनि दुबे ने बताया कि तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार, सुपारी के पैसे, सुपारी के पैसे से खरीदी गई एक बाइक समेत 5 बाइक और 4 मोबाइल बरामद कर लिया गया है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि 2 आरोपियों की तलाश जारी है.