निर्मली : सुपौल जिले के छातापुर थाना के राजेश्वरी ओपी स्थित राजेश्वरी पूर्वी पंचायत में रविवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर चली गोली में एक परिवार के सात लोग घायल हो गए। घायलों में एक वृद्ध महिला दो बच्चे सहित सात लोग शामिल हैं। बताया जाता है कि घटना बाद परिजनो ने सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद पहुची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिऐ पीएचसी भेजा, जहां मौजूद डॉक्टर ने ईलाज के क्रम में 65 वर्षीय बेचनी देवी, 35 वर्षीय अमरेन्द्र कुमार को बेहतर इलाज़ के लिऐ रेफर कर दिया, वहीं 9 वर्षीय वर्षा ,7 वर्षीय रिषभ,65 वर्षीय रघुनंदन यादव ,38 वर्षीय विनोद सहित लक्ष्मण का इलाज़ चल रहा है।
यह 32 मंजिला इमारत अब से चंद मिनटों बाद मिटटी में मिल जाएगी ! आखिर क्यों गिराई जा रही है यह इमारत, जानें पूरी कहानी
घटना को लेकर रेफर बेचनी देवी के पुत्र ने विजय यादव ने बताया कि आज दरवाजे पर सुबह आठ बजे से सत्संग का अयोजन होने वाला था जिसको लेकर घर के लोग व्यस्त थे,तभी घर के पीछे से अचानक गोलियों की आवाज़ आई तो आवाज़ की तरफ भागे तो देखा कि मां ,पिता ,भाई सहित भतीजा भतीजी को गोली लगी है,मनोज सिंह गोली चला रहें थे, साथ ही अनोज सिंह, राजू सिंह सहित उनके आदमी के हाथों में भी हाथियार थे,गोलियों की आवाज़ सुनकर लोगों को आता देख वे लोग भाग निकले, बताया कि घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है,
ब्रेकिंग: एकतरफा प्रेम में जलाई गई युवती का रिम्स में निधन
बताया कि मनोज सिंह ने मेरी जमीन हथियाने में लगे हैं,आज सुबह परिवार के सदस्यों को जान से मारने की नीयत से गोली चला दी, और उधर हमलोग के खेत में लगी लगभग डेढ़ बीघा धान के फसल को भी बर्बाद कर जोत दिया है, जबकि उक्त जमीन का लगान रसीद कट रहा है जिसपर हमलोगों का वर्षों से दखल है। ओपी अध्यक्ष बैजू कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर घटना घटी है, घायलों में गंभीर रूप से जख्मी बेचनी देवी और अमरेन्द्र को बेहतर इलाज़ के लिऐ डॉक्टर ने पीएचसी से रेफर किया है,घटना को लेकर परिजनो द्वारा आवेदन नहीं मिला है, घटना की जांचकर कारवाई की जायेगी।