HSBC का सबसे सस्ता मॉर्गेज लोन
HSBC ने अपने होम लोन प्रोडक्ट की ब्याज दरें घटाई हैं. ब्रिटेन का ये बैंक भारत में अब 6.45% की वार्षिक ब्याज दर पर मॉर्गेज (संपत्ति को गिरवी रखकर) लोन देगा. किसी दूसरे बैंक के लोन को ट्रांसफर कराने वाले ग्राहक को भी बैंक शानदार ऑफर देगा. ये देश में सबसे सस्ता होम लोन है.
31 दिसंबर तक प्रोसेसिंग फीस से छूट
HSBC Bank नया लोन 6.70% की ब्याज पर उपलब्ध कराएगा. इस ब्याज दर पर बैंक 30 करोड़ रुपये तक का लोन देगा. ये देश में बाकी बैंकों के होम लोन के बराबर ही है. HSBC Bank ने एक बयान में कहा कि फेस्टिव ऑफर के तहत उसने 31 दिसंबर तक के लिए लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है.
Yes Bank ने घटाई ब्याज दरें
Yes Bank ने भी अपनी होम लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं. बैंक से होम लोन अब 6.70% की दर पर लिया जा सकता है. जबकि कामकाजी महिलाओं के लिए ये ब्याज दर 6.65% होगी.
इससे पहले पिछले महीने Kotak Mahindra Bank ने होम लोन की दरों को घटाकर 6.50% कर दिया था. वहीं SBI, HDFC भी अपने होम लोन की दरों को घटा चुके हैं.