अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें :

News Samvad : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है। बाजार में गिरावट की उम्मीद कर रहे अनुमान अब गलत साबित होते नजर आ रहे हैं।

चांदी पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो के पार
सोमवार को कारोबारी सप्ताह की शुरुआत होते ही चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला। एमसीएक्स पर मार्च वायदा चांदी करीब 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर ₹3,01,315 प्रति किलो पर पहुंच गई। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
जनवरी में ही चांदी 65 हजार रुपये महंगी
2026 की शुरुआत से ही चांदी में रिकॉर्ड तेजी बनी हुई है।
31 दिसंबर 2025 को चांदी ₹2,35,701 प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर ₹3,01,315 प्रति किलो हो गई है। केवल जनवरी महीने में ही चांदी ₹65,614 प्रति किलो महंगी हो चुकी है।
सोने ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
सोना भी इस तेजी से पीछे नहीं रहा।
एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोना पिछले शुक्रवार को ₹1,42,517 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार खुलते ही यह ₹1,45,500 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
एक ही सत्र में सोने की कीमत में करीब ₹2,983 की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
2026 में अब तक सोना करीब 10 हजार रुपये महंगा
31 दिसंबर 2025 को सोने का भाव ₹1,35,804 प्रति 10 ग्राम था।
अब तक सोना ₹9,696 प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड तेजी
अमेरिकी कमोडिटी एक्सचेंज कॉमेक्स पर मार्च डिलीवरी की चांदी 6.56 प्रतिशत बढ़कर 94.35 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
वहीं फरवरी डिलीवरी के लिए सोना 2.23 प्रतिशत बढ़कर 4,698 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
पिछले एक सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी करीब 11.6 प्रतिशत और सोना करीब 2.09 प्रतिशत चढ़ चुका है।
तेजी की मुख्य वजह क्या है
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड को लेकर टैरिफ लगाने की धमकी से वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ गई है।
इसी कारण निवेशक शेयर बाजार जैसे जोखिम भरे विकल्पों से निकलकर सोना और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। इसका सीधा असर इन दोनों धातुओं की कीमतों पर पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें : नीतीश सरकार का बड़ा कदम, अब दफ्तरों में अफसरों से सीधे मिलेगी जनता



