आज कल लोग अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा सेविंग्स या फिर इनवेस्टमेंट में डालते है| लेकिन अक्सर लोग अपना पैसा बैंक खातों में जमा करके पड़ा रहने देते हैं| आपने कभी सोचा है की आपका पैसा कब डबल होगा| आपको बता दे की बचत खातों पर 4% सालाना ही ब्याज मिलता है तो इस हिसाब से ‘Rule of 72’ लगाने पर आपके निवेश को करीब-करीब 18 साल लगेंगे दोगुना होने में|
आप सबसे पहले जान लीजिए निवेश का ‘Rule of 72’| दरअसल भविष्य की किसी भी तरह की निवेश योजना पर मिलने वाले ब्याज को 72 से भाग देने पर इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपका पैसा कितने समय में दोगुना होगा|
वही अभी देशभर में विभिन्न बैंकों के FD पर करीब 5% वार्षिक का ब्याज मिलता है तो इसमें भी निवेश करने का भी बहुत ज्यादा फायदा नहीं है क्योंकि ‘Rule of 72’ के हिसाब से आपका पैसा करीब 14.5 साल में डबल होगा|
आइए आपको ऐसे बॉन्ड के बारे में बताते है जो आपका पैसा 10 साल में डबल करके देंगे|
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीफ) स्कीम और सबसे अधिक ब्याज देने वाली स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना है| सरकार अभी पीपीएफ पर 1% का ब्याज देती है, जबकि सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6% | तो ‘Rule of 72’ के हिसाब से इन योजनाओं में निवेश करने पर क्रमश: 10.14 साल और 9.4 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा|
- इसी तरह सरकार के द्वारा लाई गई दो बांड योजना किसान विकास पत्र (KVP) और राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) भी क्रमश: 9% और 6.8% ब्याज का भुगतान करती हैं तो ‘Rule of 72’ के अनुसार क्रमश: 10.4 साल और 10.5 साल में आपका पैसा डबल होगा|
- वही अगर आप बॉन्डबाजार में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड लेते हैं तो आपको बता दे की बॉन्ड निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प माने जाते हैं जिनपर औसत 6% का सालाना रिटर्न मिलता है| तो जब आप ‘Rule of 72’ लगाएंगे तो आपका पैसा करीब 10.7 साल में दोगुना होगा|