मालदा। शादी से इंकार करने पर प्रेमिका, प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठ गयी। इसे लेकर प्रेमी व उसका पूरा परिवार फरार बताया गया है। प्रेमिका की मांग है कि उसे पत्नी का दर्जा देकर पूरे नियम से विवाह करें। यह मामला मालदा जिले के माणिकचक थाना के नूरपुर के नतून टोला गांव की है।
प्रेमिका का नाम रोमिला खातून (21) बताया गया है। वह मालदा के रतुआ थाना के काहाल के अंतर्गत मोहनगंज गांव की निवासी है। ढाई साल पहले एक जलसे में गांव के निवासी राहुल मियां (23) के साथ मुलाकात हुई। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी हुआ।
राहुल ने रोमिला को शादी का वादा भी किया था। लेकिन बाद में फिर इंकार कर दिया। राहुल बाद में रोमिला को साथ लेकर रहने भी लगा, लेकिन राहुल के परिजन जबरन उसे अपने साथ ले गए। अब राहुल ने रोमिला से मिलना छोड़ दिया। अब बात भी नहीं करता। इसे लेकर रोमिला ने राहुल के खिलाफ माणिकचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। राहुल के भाभी व मां ने रोमिला के साथ मारपीट भी की।
झूठा आरोप लगा रही है
राहुल की मां तानिया बीबी ने बताया कि मेरे बेटे पर झूठा आरोप लगाकर रोमिला फंसा रही है। मेरा बेटा बहुत दिनों से बाहर रह रहा है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी के बाद से पूरे मामले की जांच शुरू हो गयी है।