Ramgarh : रामगढ़ जिले के सीमावर्ती हजारीबाग जिला के उरीमारी क्षेत्र पोटंगा लूकैयातांड में घात लगाये अपराधियों ने जेएमएम नेता सह CCL कर्मी संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। CCL कर्मी संतोष सिंह को कुल तीन गोलियां मारी गयी। गोली उनके पेट, सीने और सिर में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। घटना के बाद आसपास से जुटे लोग खून से लथपथ संतोष सिंह को लेकर रांची के रिम्स पहुंचे, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बता दें कि CCL कर्मी संतोष सिंह उरीमारी क्षेत्र में कोयला और लोकल सेल से जुड़ा था। वहीं आशंका जतायी जा रही है कि लेवी को लेकर संतोष सिंह की हत्या कर दी गयी। बरका सयाल क्षेत्र मे कई दिनों से अपराधियों की दस्तक से दहशत का माहौल बना हुआ है। मौके पर उरीमारी थानेदार रामकुमार राम, गिद्दी थानेदार कुंदन कुमार अपनी टीम की साथ पहुंचे और तफ्तीश शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : “EMI पेमेंट का वक्त आ गया है”… फोन पर बोलने वाले पांच अरेस्ट… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : JCB और हाइवा से बालू उठाव पर रोक
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Cabinet @07.01.2025 : नौ अहम एजेंडो पर लगी मुहर
इसे भी पढ़ें : बीवी गयी मायके, लॉज में इस हाल में मिला पति
इसे भी पढ़ें : Alert मोड पर झारखंड का स्वास्थ विभाग, किसका खतरा… जानें
इसे भी पढ़ें : बिहार से लेकर बंगाल तक भोरे-भोर डोली धरती
इसे भी पढ़ें : बेल ठुकराकर जेल गये प्रशांत किशोर, बोल गये बड़ी बात… जानें
इसे भी पढ़ें : “छुट्टी दीजिये SP सर, DGP-DIG और आप पर केस करना है”, ASI का आवेदन वायरल
इसे भी पढ़ें : “छुट्टी दीजिये SP सर, DGP-DIG और आप पर केस करना है”, ASI का आवेदन वायरल