लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रिमो मायावती ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला है।
2,999 रुपये में खरीद सकते है Samsung का 24 हजार का 5G Smartphone
मायावती ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी में सपा व भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है। इन्होंने विधानसभा आमचुनाव को भी हिंदू-मुस्लिम करा के यहां भय एवं आतंक का माहौल बनाया। जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ। सपा को एक तरफा वोट देने की भारी भूल की, जिसको सुधार कर ही भाजपा को यहां हराना संभव है।
सही साबित हो रही इस बाबा की भविष्यवाणी, अगर ऐसा ही रहा तो पूरे दुनिया में मचेगी तबाही
मायावती के इस बयान से एक बात को साफ हो गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय को अपनी तरफ जोड़ने में जुट गई हैं। वे मुस्लिम समाज के हित में अपनी बातों को रख रही हैं।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी में अभी तक मीडिया से वार्ता करते आये चेहरों में बहुत सारे चेहरे मुस्लिम रहे हैं। जिनके डिबेट या मीडिया में बयान देने पर मायावती ने रोक लगा रखी है।