Nawada : बिहार की नवादा पुलिस उस वक्त दंग रह गई, जब दो लग्जरी गाड़ियों सूमो विक्टा और स्कॉर्पियो को चेकिंग के लिए रोका। इन दोनों गाड़ियों में बड़ी तादाद में देसी और विदेशी शराब भरे हुए थे। पुलिस ने दोनों गाड़ियों और उनमें भरे शराब को जब्त कर लिया। वहीं, दोनों गाड़ियों को स्कॉट कर रही एक अपाची बाइक को भी धरा गया है। तीनों गाड़ियों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। वहीं, मामले में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस बात का खुलासा आज नवादा के पुलिस कप्तान अंबरीश राहुल मीडिया के सामने किया।
SP ने बताया कि इंफॉर्मेशन मिली थी कि झारखंड से शराब की एक बड़ी खेप बॉर्डर टाप कर नवादा पहुंचने वाली है। इन शराबों को अलग-अलग इलाकों में पहुंचाना है। मिली सूचना पर हिसुआ थाना की पुलिस को आगे का टास्क सौंपा गया। पुलिस ने चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक सूमो विक्टा, एक स्कॉर्पियो और इन दोनों गाड़ियों को स्कॉर्ट कर रही एक बाइक को रोका। गाड़ियों से 1720 लीटर देशी शराब और 217 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। धराये तस्करों ने खुलासा किया कि वे लोग फतेहपुर गया के रास्ते अतरी, गया, वजीरगंज जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें : इन क्रिमिनल्स के टारगेट पर रहती थी गर्भवती महिलाएं, 12 धराये