News Samvad : झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 14वें दिन गुरुवार को सदन की कार्यवाही 11:05 बजे शुरू हुई। गढ़वा विधायक सत्येंद्र तिवारी ने बिजली वितरण निगम की लापरवाही का मुद्दा उठाते हुए ट्रांसफार्मर मरम्मत में देरी पर सवाल खड़ा किया।

सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि बिजली वितरण निगम के पास सर प्लस ट्रांसफार्मर भी नहीं है। अगर किसी गांव में ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो ग्रामीण खुद चंदा करके ट्रांसफार्मर लेते हैं और बिजली ऑफिस पहुंचाते हैं। फिर ट्रांसफार्मर बन जाता है तो गांव वाले ही भाड़ा लगाकर ट्रांसफार्मर लाकर लगाते हैं। एक ट्रांसफार्मर लगाने में 30000 लगता है।
विधायक ने कहा कि अगर ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर और शहरी क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर बिजली ठीक नहीं होता है तो हर उपभोक्ता को प्रतिदिन 25 रुपये देने का प्रावाधान है। लेकिन उपभोक्ताओं को यह हर्जाना भी नहीं मिलता है।
इस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि जेएसपीआईसी ने 2015 का यह नियम बनाया है। उन्होंने कहा कि अब तक विभाग को उपभोक्ता की ओर से कोई दावा आपत्ति नहीं मिली है। कहीं-कहीं बिजली ठीक कराने में देरी होती है। लेकिन सरकार दृढ़संकल्पित है कि 2025-26 में इसे लागू करें। इसके लिए आईटी सॉफ्टवेयर डेवलप कर लिया गया है।
इसे भी पढे़ं : सौरभ म’र्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, डॉक्टर के पर्चे से पत्नी ने किया बड़ा खेला
इसे भी पढे़ं : सुबह से चल रही ताबड़तोड़ गो’लियां, अबतक मिले 22 डे’ड बॉडी और हथियार
इसे भी पढे़ं : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तबीयत बिगड़ी, ऑर्किड अस्पताल में भर्ती
इसे भी पढे़ं : गर्मी में हो सकती है पानी की किल्लत, वैकल्पिक जुगाड़ में जुटा खूंटी प्रशासन
इसे भी पढे़ं : ED ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से चार घंटे तक क्या-क्या पूछा… जानें यहां
इसे भी पढे़ं : बिहार के शूटरों ने बरसायी थी विपिन मिश्रा पर गोलियां, Austria मेड पिस्टल का हुआ था इस्तेमाल