धनबाद| धनबाद के सोमनाथ घोषाल का पेंटिंग कॉफी क्वीन तेहरान ईरान में चयनित हुआ। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कॉफी पेंटिंग कॉन्टेस्ट तेहरान ईरान में भाग लिया था। इंटरनेशनल वाटर कलर सोसाइटी एवं इंटरनेशनल वाटर कलर कैफे गैलरी द्वारा आयोजित इस कंपटीशन में विश्व भर के कलाकारों ने भाग लिया था। इसमें से सिर्फ टॉप 40 पेंटिंग्स को ही प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया
धनबाद के सोमनाथ घोषाल ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। उसके पेंटिंग को तेहरान कारोटा कैफे गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा। सोमनाथ घोषाल बाघमारा प्रखंड के हाथुडीह पंचायत के कुमारडीह गांव के निवासी है।
सोमनाथ अभी दून पब्लिक स्कूल दिल्ली में आर्ट टीचर है। सोमनाथ जल रंग तेल रंग, ईक्रेलिक रंग, पेंसिल, चारकोल आदि में माध्यमों में माहिर है। साथ ही माइक्रो आर्ट लिपस्टिक आर्ट के लिए भी मशहूर है। इन्होंने 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के समय पेंसिल की नोक पर विश्व कप बनाया था। लिपस्टिक पर एफिल टावर बना दिया था। सोमनाथ साथ ही कार्टूनिस्ट नुक्कड़ कलाकार के रूप में भी जाने जाते हैं। सोमनाथ रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय महुदा में शिक्षक के रूप में सेवा दे चुके हैं। सोमनाथ की पेंटिंग्स आप उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं।