अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें :

Ranchi :77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची जिले में उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद एसएसपी राकेश रंजन पुलिस केंद्र पहुंचे, जहां विधिवत झंडोत्तोलन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल द्वारा परेड का आयोजन किया गया, जिसका निरीक्षण एसएसपी ने किया। परेड में शामिल जवानों की अनुशासन और एकरूपता की उन्होंने सराहना की।

राजकीय कार्यक्रमों में भी रहे मौजूद
एसएसपी राकेश रंजन मोराबादी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह में भी शामिल हुए। इसके अलावा वे समाहरणालय परिसर में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भी उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
पुलिस केंद्र में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान विधि व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण, कांडों के सफल उद्भेदन और अनुसंधान में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रतिबद्ध : एसएसपी
इस अवसर पर एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि रांची पुलिस आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।
इसे भी पढ़ें : वर्दी, बच्चे और तिरंगा : गणतंत्र दिवस पर थाना बना उम्मीद और भरोसे का मंच



