WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पटना. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 422 हो गई है। गुरुवार को 19 नए मरीज मिले। इनमें 11 रोहतास, 4 सीतामढ़ी, 2 पटना और 2 सारण के रहने वाले हैं। 45 संक्रमितों के साथ रोहतास कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित दूसरा जिला बन गया है। मुंगेर में कोरोना के सबसे अधिक 92 लोग संक्रमित हुए।

रोहतास के 11 मरीजों में से 2 नोखा, 2 परमेश्वरपुर, 1 सासाराम, 1 बभनउल, 1 हराखमल देहरी, 1 बिथवन, 1 उसरी, 1 कोचस और 1 मुरादाबाद के रहने वाले हैं। पटना के दो मरीजों में से एक फाइनेंस कॉलोनी और एक मीठापुर के रहने वाले हैं। सारण जिले के सोनपुर और नजिबा में मरीज मिले हैं। सीतामढ़ी के चार मरीज नानपुर थाना क्षेत्र के झुकती बोखड़ा के रहने वाले हैं।