आगरा। योगी आदित्यनाथ के 52 सदस्यीय मंत्रिमंडल में आगरा के तीन चेहरों को जगह मिली है। इनमे एक तरफ आगरा के दो विधायक योगेंद्र उपाध्याय, बेबी रानी मौर्या तो दूसरी ओर एमएलसी धर्मवीर प्रजापति को जगह मिली है।
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने के बाद उनके 52 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने भी शपथ ली। योगी के 52 सदस्यीय मंत्रिमंडल में आगरा के तीन चेहरों को भी जगह मिली है। जिस कारण से आगरावासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मंत्रिमंडल में पहला नाम आगरा ग्रामीण से विधायक का चुनाव जीती बेबी रानी मौर्या का है तो दूसरा नाम आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव जीते योगेंद्र उपाध्याय और तीसरा नाम एमएलसी धर्मवीर प्रजापति का है।
BIG NEWS: केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बनेंगे डिप्टी सीएम
गौरतलब है कि योगी सरकार में मंत्री बनने से पहले बेबी रानी मौर्या उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल रह चुकी हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दिया था। योगी सरकार में आगरा से दूसरे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, तीसरी बार विधायक का चुनाव जीते । योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें विधानसभा में भाजपा विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया था। धर्मवीर प्रजापति को पिछली बार विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले ही योगी मंत्रिमंडल में जगह मिली थी। आगरा के एमएलसी धर्मवीर प्रजापति को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।