Palamu : गढ़वा जिले के भंडरिया के जंगल में बाघ देखा गया है। बाघ लगातार मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। इसके बाद इलाके के ग्रामीण दहशत के माहौल में हैं। बाघ को लेकर वन विभाग ने रमकंडा और भंडरिया में अलर्ट जारी कर दिया है। ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की हिदायत दी है। हालांकि वन विभाग बाघ की तस्वीर या पगमार्क नहीं मिला है, लेकिन शिकार के तरीके से वन विभाग के अधिकारी भी इलाके में बाघ होने की बात मान रहे हैं। वन विभाग की टीम बाघ को ट्रैक करने के कोशिश में जुटी है।
गुरुवार की रात बाघ ने एक भैंस और एक बैल को निशाना बनाया। भंडरिया वन क्षेत्र के रोदो जंगल में इंद्रदेव यादव की भैस को जख्मी कर दिया और रमकंडा के बलिगढ़ पंचायत के बैदेशी टोला में हुलास सिंह की गाय को मार डाला। रोदो गांव के ठेकही टोला निवासी इंद्रदेव यादव अपनी भैस को जंगल में चराने गया था। रात में जंगल में चर रही भैंस पर बाघ ने हमला कर दिया।
दो दिन पहले भंडरिया के संगाली गांव के जंगल में बाघ के होने की बात ग्रामीणों ने कही थी। 13 नवंबर की रात बड़गड़ थाना क्षेत्र के बहेराखांड़ में मवेशी का शिकार कर बाघ भंडरिया क्षेत्र के जंगल से होते हुए नदी पार कर पलामू टाइगर रिजर्व एरिया में पहुंच गया था। इसकी पुष्टि वन विभाग और पीटीआर के अधिकारियों ने की थी।
गढ़वा दक्षिणी वन क्षेत्र के डीएफओ इबिन बेनी अब्राहम ने कहा है कि ग्रामीण सावधान रहें। पशुओं को लेकर जंगल में ना जाएं। अंधेरा होने के पहले अपने घरों में रहे। मवेशियों का शिकार जिस तरह से किया गया है वह बाघ के इलाके में होने का इशारा कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : DTO से लेकर DC तक पहुंचे नामकुम के आर्मी ग्राउंड… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : ‘मंईयां’ लाभुकों की बल्ले-बल्ले, जनवरी में मिलेंगे 5000 रुपये
इसे भी पढ़ें : घूसखोर CO धराया, घर से भी मिला काली कमाई का माल… जानें कितना
इसे भी पढ़ें : बेटी को आया गुस्सा, कर डाला बाप का…
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत से आला अधिकारियों ने की मुलाकात, दी बधाई
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत का ऐलान- खरसावां शहीदों के परिजनों को मिलेगी नौकरी
इसे भी पढ़ें : माओवादी कमांडर को टपकाने में शामिल मोस्ट वांटेड धराया, उगला कई राज
इसे भी पढ़ें : नये साल की पहली सुबह सिमडेगा जेल में रेड, यहीं कैद है आमन साहू का खास
इसे भी पढ़ें : माओवादी कमांडर को टपकाने में शामिल मोस्ट वांटेड धराया, उगला कई राज