अलीगढ़। दिल्ली के जेएनयू हुए बवाल के बाद सोमवार को एएमयू के छात्रों ने प्रस्तावित एक तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें छात्र-छात्राओं समेत एएमयू टीचर और नॉन स्टॉफ भी शामिल रहा। प्रदर्शन के दौरान छात्रों की भीड़ के बीच तिरंगे ही तिरंगे नजर आ रहे थे।
जेएनयू में हुए बवाल को लेकर देशभर के विश्वविद्यालयों के छात्र घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंपस में तिरंगा यात्रा निकाली। छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है। एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर लगातार छात्र प्रदर्शन करते आ रहे हैं, इसी बीच एक दिन पहले रात को जेएनयू में हमला हो गया। जिससे छात्रों में आक्रोश पनपा हुआ है।
हालांकि एएमयू में तिरंगा यात्रा के साथ एक पीस मार्च निकालते हुए अपनी मांगे ज्ञापन के माध्यम से पहुंचाई हैं। वहीं एसएससी अलीगढ़ आकाश कुलहरि ने कहा कि छात्रों द्वारा दिया गया ज्ञापन आगे फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।