नई दिल्ली। कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया था। अब लॉकडाउन खत्म होगा या नहीं ये फैसला इस सप्ताह लिया जाना है। सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी ने इशारा किया कि लॉकडाउन के बाद चरणबद्ध तरीके से सरकारी ऑफिस खोले जा सकते हैं। हालांकि ऐसा उन्हीं जगहों पर किए जाने का प्लान होगा जहां कोरोना वायरस के ज्यादा मरीज नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों से इस संबंध में एक प्लान तैयार करने को कहा है।
लॉकडाउन की सबसे बुरी मार पड़ी किसानों पर है। ऐसे किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को एक खास सलाह दी। सोमवार को वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने साथियों से जुड़े थे। इसी दौरान पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से कहा कि वे एप आधारित कैब/टैक्सी की तरह ‘ट्रक एग्रीगेटर्स’ जैसे इनोवेटिव तरीके का इस्तेमाल कर किसानों को मंडियों से जोड़ें।